कुराली12 जुलाई रणजीत सिंह काका ) पंजाब सरकार कीऔर से कैनरा बैंक चंडीगढ़ के पूर्व डिरेक्टर टेक्सेशन सलाहकार सुनील गुप्ता को पंजाब स्टेट प्लेनिंग बोर्ड का उपचेयरमैन बनाया गया है उनको इस जुमेवारी देने के बाद उनका हरेक साथी उन्हें मुबारकबाद दे रहा है उनकी नियुक्ति के बाद कुराली पहुंचे एको कंसर्व फॉउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर दीपक सिंगला ने भी ख़ुशी जाहिर की है उन्हें पत्रकारों से वार्तालाप में कहा कि पंजाब सरकार ने जो भी जुमेवारी उनके अजीज मित्र सुनील गुप्ता को दी है उन्हें विशवास है कि वह अपनी जुमेवारी तनदेही से जरूर निभाएंगे उन्हें कहा कि सुनील गुप्ता को पूरा तजुर्बा है और वह अपने तुजरवे से पहले भी पंजाब के लोगो की सेवा करते आये है आगे भी सेवा करते रहेंगे उन्होंने सुनील गुप्ता को पंजाब स्टेट प्लेनिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाने पर मुबारकबाद दी
फोटो केप्शन डॉ दीपक सिंगला चेयरमैन सुनील गुप्ता को फूलो का गुलदस्ता भेट करते हुए